खूंटी, 21 अगस्त । जिले के जरियागढ़ थानांतर्गत सोटेया गांव निवासी सोनू उरांव (25) नामक युवक की  हत्या कर   शव को कारो नदी में फेंक देने के मामले में शामिल सभी चार आरोपितों को गिरफ्तार कर पुलिस ने हत्याकांड का खुलासा कर लिया है।

गिरफ्तार आरोपित सनिका मुंडा, मधु मुंडा, काचू मुंडा और जगन मुंडा ग्राम सोटेया थाना जरियागढ़ के निवासी हैं । इनकी निशानदेही पर पुलिस ने लापुंग थाना क्षेत्र से मृतक सोनू उरांव की होंडा मोटरसाइकिल , एक जोड़ी चप्पल, आधार कार्ड, पैन कार्ड, आई कार्ड, स्कूल का आई कार्ड, हत्या कर शव को छिपाने में प्रयुक्त हीरो होंडा स्प्लेंडर प्रो मोटरसाइकिल, चार मोबाइल फोन सहित अन्य सामान बरामद कर लिये हैं। यह जानकारी पुलिस अधीक्षक मनीष टोप्पो ने गुरुवार को आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी।

एसपी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपितों ने अपना अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि एक आरोपित मधु मुंडा के पिता का शव लगभग पांच माह पूर्व एक कुए में मिला था। इस मामले में मधु मुंडा को शक था कि सोनू ने ही उसके पिता की हत्या कर शव को कुएं में डाल दिया है। इसी प्रतिशोध में मधु मुंडा ने अपने उक्त सहयोगियों के साथ सोनू उरांव की हत्या की योजना बनाई और तय योजना के तहत सोनू की हत्या कर शव को कारो नदी में फेंक दिया।

उल्लेखनीय है कि 18 अगस्त को रनिया थानांतर्गत उलिहातू बड़काटोली गांव के समीप कारो नदी से पुलिस ने एक युवक का शव बरामद किया था, जिसकी पहचान बाद में सोनू उरांव के रूप में हुई थी। इस मामले में रनिया थानेे में यूडी केस दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुट गई। जांच के क्रम में पुलिस को पता चला कि मृतक सोनू उरांव 14 अगस्त को अपनी मोटरसाइकिल से गांव के ही सनिका मुंडा के साथ खूंटी गया था। इस पर पुलिस ने आरोपित सनिका मुंडा को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की, तो मामले का खुलासा हो गया। बाद में सभी आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया।

छापेमारी दल में तोरपा एसडीपीओ ख्रिस्टोफर केरकेट्टा, तोरपा अंचल के पुलिस निरीक्षक अशोक कुमार सिंह, रनिया थाना प्रभारी विकास कुमार जायसवाल, रनिया थाना के एसआई टीनू कुमार, एसआई अमरजीत सिंकू, एएसआई डोमन टुडू, हवलदार रमेश भगत समेत तकनीकी शाखा के कर्मी और सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।