
पूर्वी सिंहभूम, 21 अगस्त । बागबेड़ा थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी कर दो अपराधियों को हथियार सहित गिरफ्तार किया है। पुलिस का कहना है कि इनकी गिरफ्तारी से एक बड़ी आपराधिक घटना को समय रहते रोकने में सफलता मिली है।
सिटी एसपी ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ अपराधी रेलवे हाईस्कूल मैदान में इकट्ठा होकर बड़ी वारदात की योजना बना रहे हैं। सूचना के आधार पर वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर विशेष छापामारी दल का गठन किया गया।
छापेमारी के दौरान बागबेड़ा गांधीनगर निवासी बादशाह खान उर्फ राजा और किताडीह ग्वाला पट्टी निवासी विष्णु सिंह उर्फ अठा को गिरफ्तार किया गया। बादशाह खान के पास से एक देशी पिस्टल, मैगजीन और एक जिंदा गोली 7.85 एमएम बरामद की गई। पूछताछ में बादशाह खान ने कई आपराधिक घटनाओं में शामिल होने की बात स्वीकार की।
सिटी एसपी ने बताया कि बादशाह खान का लंबा आपराधिक इतिहास है और उसके खिलाफ 2007 से 2024 तक चोरी, लूट, डकैती और आर्म्स एक्ट से जुड़े कई मामले दर्ज हैं। वहीं, विष्णु सिंह भी अपराधी प्रवृत्ति के हैं। वे आर्म्स डिलर भी हैं। अवैध हथियार बेचने का भी काम करते हैं।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, इनकी गिरफ्तारी से बड़ी वारदात टल गई। छापामारी दल में थाना प्रभारी सह पुलिस निरीक्षक गोपाल कृष्ण यादव, पुअनि आलोक कुमार, सअनि शिवनाथ मोची और आ-1658 तेजु राम शामिल थे। गिरफ्तार आरोपितों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।