
रांची, 21 अगस्त। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की उस याचिका पर गुरुवार को झारखंड हाईकोर्ट में सुनवाई हुई, जिसमें उन्होंने रांची सिविल कोर्ट (सीजेएम) द्वारा लिये गए संज्ञान और जारी किए गए समन को चुनौती दी है।
सुनवाई के दौरान मुख्यमंत्री के वकीलों ने बहस के लिए समय मांगा। कोर्ट ने इसे स्वीकार कर लिया और अगली सुनवाई की तारीख आठ हफ्ते बाद तय की। यह मामला जस्टिस अनिल कुमार चौधरी की कोर्ट में सुना जा रहा है।
गौरतलब है कि ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) ने पिछले साल मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों में सीएम हेमंत सोरेन के खिलाफ कंप्लेन केस दायर किया था। रांची सीजेएम कोर्ट ने इस पर संज्ञान लेते हुए सोरेन के खिलाफ समन जारी किया था।
ईडी का आरोप है कि जमीन घोटाले से जुड़े मामले में एजेंसी ने सोरेन को कुल 10 समन भेजे थे, लेकिन वे सिर्फ 2 बार ही उपस्थित हुए। बाकी 8 समन की अनदेखी की गई। इसे समन की अवहेलना माना गया और 19 फरवरी को ईडी ने सीजेएम कोर्ट में शिकायत दर्ज कराई थी।
अब इस समन को रद्द करने के लिए हेमंत सोरेन ने हाईकोर्ट में याचिका लगाई है, जिस पर आगे की सुनवाई आठ हफ्ते बाद होगी।