
जम्मू, 21 अगस्त । श्री माता वैष्णो देवी तीर्थयात्रियों को ले जा रही एक बस गुरुवार सुबह सांबा जिले के जटवाल इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और कम से कम 40 अन्य घायल हो गए।
अधिकारियों ने बताया कि उत्तर प्रदेश से कटरा जा रही बस में दुर्घटना के समय लगभग 70 लोग सवार थे। यह दुर्घटना सांबा जिले के जटवाल गाँव में हुई। अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना सुबह 3ः20 बजे हुई जब बस (यूपी81बीटी 7688) घगवाल तहसील के हाई स्कूल जटवाल के पास टायर फटने के कारण पलट गई।
आपातकालीन सेवाएँ और स्थानीय लोग घायलों को बचाने के लिए घटनास्थल पर पहुँचे। सभी 40 घायल यात्रियों को तुरंत इलाज के लिए एम्स विजयपुर भेज दिया गया है।
अधिकारियों ने दुर्घटना के कारणों की आगे की जाँच शुरू कर दी है।