
हजारीबाग, 19 अगस्त । रांची- पटना मार्ग के फोर लेन के पास कई होटलों में देह व्यापार का भंडाफोड़ किया गया है। मंगलवार को पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन को गुप्त सूचना मिली थी कि हजारीबाग के फोर लेन के पास देह व्यापार का धंधा चल रहा है।
पुलिस ने एक टीम गठित कर होटलों में छापेमारी की। जहां छह होटलों मे रंगे हाथ युवक और युवतियों को पुलिस पकड़ने में कामयाब रही। होटलों की बात की जाए तो होटल रेस्टोरेंट 7 डेज, होटल रुक्मणी, होटल 2 ईंट, होटल स्पाइसी, होटल सिद्धिविनायक, होटल रेस्टोरेंट वर्णिका का नाम शामिल है। फिलहाल पकड़े गए लोगों को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।