
नई दिल्ली, 19 अगस्त । विक्रान इंजीनियरिंग लिमिटेड का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) 26 अगस्त को खुलेगा। निवेशक इसमें निवेश के लिए 29 अगस्त तक बोली लगा सकते हैं। इसके लिए मूल्य का दायरा (प्राइस बैंड) 92-97 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है।
विक्रान इंजीनियरिंग लिमिटेड ने मंगलवार को एक बयान में बताया कि उसका इश्यू 26 अगस्त को खुलकर 29 अगस्त, 2025 को बंद होगा। कंपनी ने 1 रुपये अंकित मूल्य वाले अपने इस आईपीओ के लिए मूल्य का दायरा 92-97 रुपये प्रति शेयर तय किया है। यह आईपीओ 721 करोड़ रुपये के नए शेयरों और प्रवर्तकों द्वारा 51 करोड़ रुपये की बिक्री पेशकश (ओएफएस) का संयोजन है। निवेशक इसमें न्यूनतम 148 इक्विटी शेयरों और उसके बाद 148 इक्विटी शेयरों के गुणकों के लिए बोली लगा सकते हैं। कंपनी नए शेयरों की बिक्री से प्राप्त 541 करोड़ रुपये की राशि का उपयोग कार्यशील पूंजी आवश्यकताओं के वित्तपोषण और शेष राशि का उपयोग सामान्य कंपनी कामकाज के लिए करेगी।
मुंबई स्थित विक्रान इंजीनियरिंग लिमिटेड तेजी से बढ़ती भारतीय इंजीनियरिंग, खरीद और निर्माण कंपनियों में से एक है। एनटीपीसी लिमिटेड, पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड, साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड, नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड आदि इसके सरकारी क्षेत्र के प्रमुख ग्राहक हैं।
—————