
पलामू, 19 अगस्त । नेशनल हाइवे-39 निर्माण स्थल पर रंगदारी वसूलने पहुंचे गैंगेस्टर राहुल सिंह गैंग के चार गुर्गों को पुलिस ने सोमवार देर रात दबोच लिया। उनके पास से एक विदेशी पिस्टल, दो अन्य हथियार, 9 एमएम की 50 राउंड गोली, रंगदारी से वसूले गए 22 हजार रुपये, गोलीकांड में इस्तेमाल तीन चोरी की मोटरसाइकिल और चार मोबाइल फोन बरामद किए गए।
एएसपी अभियान राकेश कुमार ने मंगलवार को प्रेस ब्रीफिंग में बताया कि चारों अपराधी सोमवार रात फायरिंग की योजना बनाकर निकले थे। पहले वे सिंगरा पहुंचे, लेकिन भीड़भाड़ देखकर वहां से निकल गए। गुप्त सूचना के आधार पर पोखराहा अकड़ाही आहर के पास पुलिस ने उन्हें दो मोटरसाइकिलों पर संदिग्ध स्थिति में पकड़ा। तलाशी में हथियार, नकदी और मोबाइल बरामद हुए।
तीन का आपराधिक इतिहास
पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार अपराधी संगठित गिरोह से जुड़े हैं और लेवी वसूलने का काम करते हैं। चार जुलाई को सिंगरा फ्लाईओवर निर्माण कार्य के दौरान मजदूर पर गोलीबारी में भी ये शामिल थे। उस घटना में गैंग के शूटर सहजाद आलम ने राहुल सिंह के कहने पर गोली चलाई थी। सिंगरा गोलीकांड में प्रयोग की गई बाइक और हथियार भी बरामद कर लिए गए हैं।
विदेशी हथियार की जांच जारी
पुलिस ने बताया कि गैंग लीडर राहुल सिंह अपने गुर्गों को खर्च, हथियार और सुरक्षा मुहैया कराता है। बरामद विदेशी पिस्टल ऑस्ट्रिया निर्मित है, जिसे आमतौर पर बड़े अधिकारियों या वीआईपी सुरक्षा में उपयोग किया जाता है। यह हथियार अपराधियों तक कैसे पहुंचा, इसकी जांच जारी है।
गिरफ्तार अपराधियों में शहर थाना क्षेत्र के लालकोठा मुस्लिमनगर तेलीपट्टी का सहजाद आलम (30), टीओपी टू के पीछे कुम्हारटोली का साहिल कुमार (23), एचपी गैस गोदाम के पास अम्बेडकर नगर का रोहित कुमार (24) और चैनपुर-शाहपुर कुरैशी मुहल्ला का फरहान कुरैशी उर्फ शैलू कुरैशी (24) शामिल है। सहजाद, रोहित और फरहान पर चैनपुर और शहर थाना में आपराधिक मामले दर्ज हैं। चैनपुर के करसो गोलीकांड में फरहान जेल भी जा चुका है।
कार्रवाई करनेवाली टीम में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर मणिभूषण प्रसाद, इंस्पेक्टर शहर अंचल सुरेश राम, सदर थाना प्रभारी लालजी, चैनपुर थाना प्रभारी श्रीराम शर्मा, चैनपुर के पुअनि संजय कुमार, सदर थाना के रंजीत कुमार टू, सअनि नबी अंसारी, चन्द्रशेखर दुबे, टाइगर मोबाइल, तकनीकी शाखा और जवान शामिल थे।