हुगली, 18 अगस्त । जिले के रिषड़ा स्थित पूर्णों बाबू माठ (स्वास्थ्य केंद्र) में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया। पारस सिंह रोड के प्रतिष्ठित सिंह परिवार की ओर से रविवार और सोमवार को आयोजित दो दिवसीय कार्यक्रम में कृष्ण जन्मोत्सव, नंद उत्सव, महारास और लाइव डांडिया प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

डांडिया प्रतियोगिता में सभी प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया। विजेताओं को प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर शील्ड प्रदान की गई। विशेष बात यह रही कि ‘कान्हा का दरबार’ सजाया गया था, और इस दरबार से कोई भी खाली हाथ न जाए—इस भावना से सभी प्रतिभागियों को उपहार दिए गए।

आयोजक अजय सिंह ने बताया कि जन्मोत्सव भजन संध्या में देश के विभिन्न हिस्सों से आए प्रसिद्ध कलाकारों ने भक्तिमय वातावरण बना दिया। वृंदावन से पंकज थान्वी, उज्जैन से शुभम भास्कर गोस्वामी, कोलकाता से बेबी काजल, आदर्श राजपूत और कृष्णकांत सोनी, तथा बिहार से भोजपुरी गायक गुंजन गाजीपुरिया ने अपने सुरों से भक्ति रस में सभी को सराबोर कर दिया।

कार्यक्रम का विशेष आकर्षण रहा कोलकाता की रितिका डांस ग्रुप की नृत्य-नाटिका। विभिन्न झांकियों की प्रस्तुति ने रिषड़ा के श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।

इस अवसर पर रिसड़ा नगरपालिका के चेयरमैन विजय सागर मिश्रा, योग गुरु ओम प्रकाश बंसल, समाजसेवी गोपाल थीरानी, प्रदीप महनोत, विमल मुदरा और बिनोद नेवटिया मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

कार्यक्रम को सफल बनाने में अरुण सिंह, उमेश सिंह, अरविंद सिंह, शशांक सिंह, राहुल सिंह, देवराज सिंह, उत्तम सिंह, रितेश और पारस सिंह रोड के युवाओं का विशेष योगदान रहा।

इस पूरे आयोजन ने भक्तिभाव और सांस्कृतिक उत्सव का अद्भुत संगम प्रस्तुत किया, जिसने श्रद्धालुओं के हृदय को भाव विभोर कर दिया।