
पूर्वी सिंहभूम, 18 अगस्त । पूर्वी सिंहभूम में बिरसानगर के हुरलुंग इलाके में आबकारी विभाग ने सोमवार की सुबह अवैध रूप से संचालित एक मिनी शराब फैक्टरी का भंडाफोड़ किया है। हालांकि, इस अवैध कारोबार से जुड़ा कोई भी व्यक्ति नहीं पकड़ा जा सका।
आबकारी विभाग की छापेमारी में भारी मात्रा में नकली शराब के साथ स्प्रिट, कैरेमल (चीनी को गर्म करके बनाया जाने वाला एक पदार्थ ), खाली बोतलें, ढक्कन और नकली स्टीकर बरामद किए गए हैं।
आबकारी विभाग के अधिकारियों के अनुसार एक गुप्त सूचना से आधार पर यह कार्रवाई की गयी। मौके से शराब बनाने में प्रयोग किए जाने वाले सामान बरामद किए गए हैं। हालांकि, कार्रवाई के दौरान इस अवैध कारोबार से जुड़ा कोई भी व्यक्ति पकड़ में नहीं आ सका। बरामद सामान को जब्त कर आबकारी विभाग के कार्यालय ले जाया गया है।
अधिकारियों का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद इस अवैध कारोबार में शामिल सभी लोगों की पहचान की जाएगी और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।