सिलीगुड़ी, 18 अगस्त । बच्ची के साथ यौन उत्पीड़न के आरोप में प्रधाननगर थाने की पुलिस एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपित का नाम कालू शर्मा है। आरोपित सिलीगुड़ी नगर निगम के एक नंबर वार्ड का निवासी है।

मिली जानकारी के अनुसार, पीड़ित बच्ची बीती रात को अपने घर के गेट पर खड़ी थी। परिजनों का आरोप है कि बच्ची को अकेले देख कालू शर्मा ने 18 महीने की बच्ची का यौन उत्पीड़न किया। परिवार के मुताबिक घटना के बाद बच्ची को घबराए देख उससे पूछताछ करने के बाद घटना सामने आया। जिसके बाद बच्ची के पिता ने प्रधान नगर थाना में लिखित शिकायत दर्ज करवाई। शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपित कालू शर्मा को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।