तिरुवन्नामलाई, 18 अगस्त । अखिल भारतीय अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (एआईएडीएमके) के महासचिव एडप्पादी पलानीस्वामी ने द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (डीएमके) समेत तमिलनाडु के सभी सांसदों से राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की ओर से उपराष्ट्रपति के घोषित उम्मीदवार सी.पी. राधाकृष्णन को समर्थन देने की अपील की है।

तमिलनाडु विधानसभा में विपक्ष के नेता और अन्नाद्रमुक महासचिव एडप्पादी पलानीस्वामी ने अन्नामलाईयार में पत्रकारों के बातचीत करते हुए कहा, “यह अच्छी खबर है। अगर तमिलनाडु का कोई व्यक्ति उपराष्ट्रपति बनता है, तो यह तमिलनाडु के लिए गर्व की बात होगी। सी.पी. राधाकृष्णन को मेरी बधाई। मैं डीएमके सांसदों से अनुरोध करता हूं कि वे किसी भी पार्टी से जुड़े क्यों न हों, वे तमिलनाडु के किसी व्यक्ति के उपराष्ट्रपति बनने के लिए अपना समर्थन व्यक्त करें।”

दरअसल, एडप्पादी पलानीस्वामी ‘लोगों की रक्षा करें और तमिलनाडु को बचाएं’ के बैनर तले पूरे तमिलनाडु का दौरा कर रहे हैं। अब तक वे तिरुपत्तूर, वेल्लोर और रानीपेट ज़िलों का दौरा कर चुके हैं। रविवार को तिरुवन्नामलाई ज़िले का दौरा करने के बाद आज उन्होंने अन्नामलाईयार मंदिर में भगवान के दर्शन किए। अन्नामलाईयार में ही उन्होंने राज्य के तमाम राजनीतिक दलों के सी.पी. राधाकृष्णन को समर्थन देने की अपील की।

उल्लेखनीय है कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) ने सी.पी. राधाकृष्णन को उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार घोषित किया है। सी.पी. राधाकृष्णन ने नई दिल्ली में आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की है। सीपी राधाकृष्णन वर्तमान में महाराष्ट्र के राज्यपाल हैं। उपराष्ट्रपति पद के लिए 9 सितंबर को मतदान होना है।

—————