
पूर्वी सिंहभूम, 18 अगस्त ।कदमा थाना क्षेत्र के राम नगर रोड नंबर-2 निवासी अशोक प्रसाद ने जुगसलाई निवासी आशीष अग्रवाल और उसके परिवार पर 40 लाख रुपये की ठगी का गंभीर आरोप लगाया है। सोमवार को अशोक प्रसाद अपने परिवार के साथ एसडीओ से शिकायत करने पहुंचे थे।
धालभूम अनुमंडल पदाधिकारी को दिए गए लिखित आवेदन में अशोक प्रसाद ने बताया कि वह स्क्रैप व्यवसाय से जुड़े हैं और अगस्त 2024 से आशीष अग्रवाल के साथ कारोबार कर रहे थे। आशीष अग्रवाल प्रतिदिन दो से तीन गाड़ियां स्क्रैप की आपूर्ति करता था। इसी क्रम में उसने 10,14,955 रुपये का वित्तीय सहयोग भी लिया था, जिसे एक वर्ष के भीतर लौटाने का वादा किया गया था।
शिकायत में कहा गया है कि 12 जून 2025 से 4 जुलाई 2025 के बीच आशीष अग्रवाल ने वेण्डर शिव अरोड़ा के माध्यम से स्क्रैप बेचा और लगभग 28.81 लाख रुपये की वसूली कर ली। लेकिन यह पूरा पैसा अपने पास रख लिया और बार-बार टालमटोल करता रहा। 7 जुलाई 2025 को भुगतान करने का आश्वासन देने के बाद उसने अपना मोबाइल बंद कर लिया।
अशोक प्रसाद ने बताया कि जब वे उसके घर पहुंचे तो परिवारवालों ने कहा कि पैसा कलेक्शन के लिए गया है। अगले दिन उसकी पत्नी ने बताया कि जुगसलाई थाना में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई गई है। इसी तरह उसकी बहन ज्योति अग्रवाल ने भी एमजीएम थाना में गुमशुदगी की सन्हा दर्ज कराई।
आवेदन में आरोप लगाया गया है कि आशीष अग्रवाल अपने पिता अशोक अग्रवाल, माता सरला देवी, पत्नी सपना गोडदया, ससुर साजन कुमार गोडदया और साले संदीप गोडदया के साथ मिलकर सुनियोजित तरीके से धोखाधड़ी कर रहा है। आशीष ने अपने ससुर का गोदाम दिखाकर भरोसा दिलाया था कि उसका परिवार 40 वर्षों से कारोबार कर रहा है। इतना ही नहीं, उसने हाल ही में अपने साले को एक स्कॉर्पियो गाड़ी भी फाइनेंस की थी।
अशोक प्रसाद ने आरोप लगाया कि पूरे परिवार ने मिलकर उसके साथ विश्वासघात किया और अब तक लगभग 40 लाख रुपये हड़प लिए हैं। उन्होंने एसडीओ से इस पूरे मामले की जांच कर प्राथमिकी दर्ज करने और कानूनी कार्रवाई की मांग की है, ताकि उन्हें उनका पैसा वापस मिल सके।
शिकायत पत्र के साथ उन्होंने 1 फरवरी 2025 की मूल प्राप्ति रसीद और मूल कोटा स्लिप की प्रति भी संलग्न की है।