
-गैंग का दावा सट्टे का प्रमोशन करने पर फायरिंग कराई गई
गुरुग्राम, 17 अगस्त । बिग बॉस ओटीटी विनर यूट्यूबर एल्विश यादव के घर पर रविवार सुबह हुई ताबड़तोड़ फायरिंग की जिम्मेदारी भाऊ गैंग ने ली है। सोशल मीडिया पर वायरल हुई चिट्ठी की पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार रविवार सुबह बिग बॉस विनर, फेमस यूट्यूबर और एक्टर एल्विश के सेक्टर-57 स्थित घर में बाइक सवार तीन अज्ञात बदमाशों ने 10 से 12 राउंड गोलियां चलाई। सुबह-सुबह अचानक हुई इस घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। हालांकि किसी को कोई जानमाल की हानि नहीं हुई है।
एल्विश यादव भी उस वक्त घर पर मौजूद नहीं थे। फायरिंग घर के ग्राउंड और फर्स्ट फ्लोर पर हुई है।
फायरिंग के कुछ घंटे बाद रविवार को एक पोस्ट सोशल मीडिया पर हुई। जिसमें नीरज फरीदपुर और भाऊ रिटोलिया ने फायरिंग की इस वारदात को कबूला है। पोस्ट में लिखा गया कि सट्टे का प्रमोशन करने पर यह फायरिंग कराई गई है। सोशल मीडिया और सट्टे का प्रमोशन करने वालों को कभी भी आ सकती है कॉल और गोली। सोशल मीडिया के कीड़े सावधान रहें। पुलिस अभी इस पोस्ट की पुष्टि नहीं कर पाई है। पुलिस जांच करवा रही है कि यह पोस्ट किस आईपी एड्रेस से डाली गई है। पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने रविवार शाम काे जानकारी दी कि पुलिस की प्राथमिक जांच में पता चला है कि इस घटना काे एक बाइक पर सवार तीन हमलावराें ने अंजाम दिया। पुलिस की टीमें अलग अलग एंगल से मामले की जांच कर रही हैं।यूट्यूबर एल्विश यादव के घर पर फायरिंग के बाद पुलिस जांच में एक दर्जन से ज्यादा गोलियों के निशान पाए गए हैं। जिस तरह से गोलियां दागी गई हैं, पुलिस को आशंका है कि यह प्रोफेशनल शूटर का काम है। किसी बड़े गैंग से भी हमलवार जुड़े हो सकते हैं। पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार के अनुसार दूसरी मंजिल पर एल्विश यादव रहता है। फायरिंग करने वालों ने ग्राउंड व पहली मंजिल पर गोलियां चलाई। जिस समय की यह घटना है, उस समय एल्विश यादव अपने घर पर नहीं था। इस मामले की जांच पुलिस की अपराध शाखा कर रही है।उल्लेखनीय है कि एल्विश यादव हरियाणवी गायक राहुल फाजिलपुरिया के नजदीकी हैं। पिछले दिनों राहुल फाजिलपुरिया पर भी फायरिंग हुई थी। इस केस को फाजिलपुरिया केस से भी जोड़कर देखा जा रहा है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।