कोलकाता, 17 अगस्त । बंगोपसागर में एक बार फिर निम्न दबाव बनने की संभावना है । जिसके चलते बंगाल के मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है। मौसम विभाग ने उत्तर बंगाल के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है जबकि दक्षिण बंगाल और कोलकाता में हल्की बारिश और गरज चमक की स्थिति रहने का अनुमान है।

मिली जानकारी के अनुसार, रविवार को कालिंम्पोंग जलपाईगुड़ी अलीपुरद्वार और कूचबिहार जिलों में भारी बारिश की संभावना है।सोमवार को ऊपरी जिलों में गरज चमक के साथ बारिश होगी। मंगलवार को बारिश की तीव्रता थोड़ी कम रहेगी।बुधवार को दार्जिलिंग से मालदा तक कई जिलों में फिर से तेज बारिश और 40 किलोमीटर प्रति घंटे तक की हवा चल सकती है। गुरुवार से भारी बारिश का नया दौर शुरू होने की आशंका है।

बताया गया है कि दक्षिण बंगाल में इस समय भारी बारिश की संभावना नहीं है।रविवार को कोलकाता, हावड़ा, हुगली, उत्तर और दक्षिण 24 परगना, पूर्व और पश्चिम मेदिनीपुर और झाड़ग्राम के कुछ हिस्सों में आंधी बारिश हो सकती है। हवा की रफ्तार 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे तक रह सकती है। सोमवार को बारिश का असर लगभग नहीं होगा। मंगलवार और बुधवार को पूरे दक्षिण बंगाल में गरज चमक और आंधी बारिश का अनुमान हैl

कोलकाता में रविवार को आसमान बादलों से ढका रहेगा और बीच बीच में हल्की बौछारें पड़ सकती हैं। भारी बारिश की संभावना कम है लेकिन उमस और आर्द्रता जनित असुविधा बनी रहेगी।रविवार सुबह न्यूनतम तापमान 28.6 डिग्री सेल्सियस रहा जो सामान्य से 2.1 डिग्री अधिक है। अगले 24 घंटे में तापमान 27 से 33 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है।