रांची, 17 अगस्त । सहायक आचार्य नियुक्ति की काउंसलिंग 19 अगस्त को होगी। जिला प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार  जेएसएससी के अंतर्गत इंटरमीडिएट प्रशिक्षित सहायक आचार्य कक्षा 1 से 5 तथा स्नातक प्रशिक्षित सहायक आचार्य कक्षा 6 से 8 के भाषा विषय के सफल घोषित एवं अनुशंसित अभ्यर्थियों की जिला स्तरीय काउंसिलिंग होगी। काउंसिलिंग की प्रक्रिया समाहरणालय भवन, ब्लॉक-ए के कमरा संख्या जी-14 और जी-15 में निर्धारित की गई है।

इसमें क्रमांक 1 से 50 के गणित एवं विज्ञान के अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग 10 बजे से होगी। वहीं, क्रमांक 51 से 111 के अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग 2:30 बजे से होगी। कुल 111 सफल अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग होनी है।