
150 को मिलेंगे चश्मे, 35 के होंगे ऑपरेशन
गंगाहरित अभियान के तहत 3000 पौधों का वितरण
कोलकाता, 17 अगस्त। गंगा मिशन की ओर से रविवार 17 अगस्त को सुंदरबन के कुमारखाली गांव के स्कूल में स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में लगभग 800 मरीजों की जांच की गई।
इस अवसर पर गंगा हरित अभियान के तहत गंगा मिशन की ओर से नारियल आम इत्यादि फलों एवं फूलों के लगभग 3000 पौधे भी वितरित किए गए।
गंगा मिशन के प्रतिनिधि सरदार ज्योति सिंह ने बताया कि गंगामिशन के राष्ट्रीय सचिव प्रह्लाद रॉय गोयनका की प्रेरणा से आयोजित इस शिविर में करीब 500 सामान्य रोगियों की जांच डॉ. एम.के. रॉय के नेतृत्व में की गई। इसके अतिरिक्त लगभग 300 नेत्र रोगियों की जांच डॉ. प्रशांतो पॉल और डॉ. अनुराग त्रिपाठी द्वारा की गई।
कार्यक्रम के दौरान मरीजों को निःशुल्क दवा, रक्तचाप और शुगर जांच की सुविधा उपलब्ध कराई गई। नेत्र परीक्षण के दौरान 150 मरीजों की नजर कमजोर पाई गई, इन्हें निःशुल्क चश्मे वितरित किए जाएंगे। 35 मरीज मोतियाबिंद ऑपरेशन के योग्य पाए गए जिनके ऑपरेशन आगामी 31 अगस्त 2025 को मारवाड़ी रिलीफ सोसायटी अस्पताल में किए जाएंगे।