
रामगढ़, 16 अगस्त! ।केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शनिवार को स्वर्गीय शिबू सोरेन के पैतृक गांव पहुंच कर उनकी तस्वीर पर श्रद्धा के फूल अर्पित किए।रक्षा मंत्री ने दिशोम गुरु शिबू सोरेन के निधन को अपूर्णीय क्षति बताया।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सोशल मीडिया एक्स के माध्यम से कहा, “धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा के बाद आदिवासी समाज ने दिशोम गुरु के निधन से अपना सबसे बड़ा योद्धा खो दिया है। मैंने दिशोम गुरु से अनेक बार मुलाकत की, उनसे बातचीत की, उनकी सहजता, सरलता और संघर्षशीलता बहुत प्रभावित करती थी। उनके निधन से झारखंड की जनता ने केवल एक जनप्रिय नेता ही नहीं, बल्कि अपना एक अभिभावक खोया है।”
रक्षा मंत्री ने आगे लिखा, ” आज उनके (शिबू सोरेन) पुत्र और झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और उनके परिवार से भेंट करके अपनी संवेदना अभिव्यक्ति की। ईश्वर उन्हें यह दुख सहने को शक्ति प्रदान करें।”