सड़क जर्जर न होती तो बच सकती थी जान

लाेहरदगा, 16 अगस्त । जिले के कुडू थाना क्षेत्र के सलगी पंचायत के धौरा गांव में करैत सांप के काटने से दो ग्रामीणों की मौत हो गई।

सबसे बड़ा दुर्भाग्य यह रहा कि धौरा से बड़की चांपी तक जर्जर सड़क  दोनों की मौत का कारण बन गई , गड्ढों के कारण सलगी के धौरा से दोनों को इलाज के लिए बसारडीह कल्याण अस्पताल लेकर जा रहे वाहन को अस्पताल पहुंचाने में एक घंटा लग गया तब तक विष पूरे शरीर में फैल चुका था।

ग्रामीणाें के अनुसार सलगी पंचायत के धौरा गांव निवासी 43 वर्षीय नरेश मुंडा और गांव का ही 8 वर्षीय अमित मुंडा शुक्रवार को गांव के तालाब में मछली मारने के बाद शाम में खाना खाकर टीवी देखते – देखते जमीन पर सो गए थे।

देर रात जब परिजन टीवी बंद करने कमरे से निकले तो उनकी नजर सांप पर नजर पड़ी  उन्‍होंने देखा कि अमित मुंडा के मुंह से झाग निकल रहा था। इसके बाद दोनों को रात में इलाज के लिए निजी वाहन से लोहरदगा सदर प्रखंड के बसारडीह कल्याण अस्पताल  लेकर जा रहे थे । रास्ते में अमित मुंडा की मौत हो गई, अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सकों ने नरेश मुंडा को भी मृत घोषित कर दिया।

दाेनाें दादा-पाेते बताये गये है। ग्रामीणों ने बताया कि धौरा से लेकर बड़की चांपी की दुरी महज 10 किलोमीटर हैं लेकिन सड़क की हालत बद से बद्तर होने के कारण धौरा से बड़की चांपी तथा बड़की चांपी से बसारडीह कल्याण अस्पताल पहुंचने में लगभग दो घंटे लग गए।

सड़क की हालात ठीक रहती तों दोनों को समय से इलाज शुरू हो जाता तथा दोनों को बचाया जा सकता था। घटना के बाद पूरे गांव में मातम छाया हुआ है। मामले की सुचना कुड़ू पुलिस को दी गई है। पुलिस ने दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए लोहरदगा सदर अस्पताल भेज दिया है।