
कोलकाता, 16 अगस्त । आज़ादी की 79वीं वर्षगांठ के शुभ अवसर पर समर्पण ट्रस्ट एवं अंतरराष्ट्रीय मारवाड़ी सम्मेलन (अमास) के संयुक्त तत्वावधान में स्वाधीनता दिवस समारोह का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में ट्रस्ट के सभापति पूर्व विधायक दिनेश बजाज ने ध्वजारोहण किया। बजाज ने इस अवसर पर कहा कि यह दिन केवल उत्सव का नहीं, बल्कि आत्ममंथन और संकल्प का दिन है — एकता, अखंडता और संप्रभुता की रक्षा का व्रत लेने का अवसर है। हर भारतीय को चाहिए कि वह अपने कर्म, विचार और व्यवहार से राष्ट्र की मजबूती में योगदान दे।” कार्यक्रम में कवि योगेन्द्र शर्मा तथा समीक्षा सिंह भी मौजूद रहीं।
ट्रस्ट के महासचिव प्रदीप ढेडिया ने इस अवसर पर कहा, “स्वाधीनता केवल एक राजनीतिक उपलब्धि नहीं, यह एक आध्यात्मिक उत्तरदायित्व है। हमें न केवल आज़ादी को याद करना है, बल्कि उसकी आत्मा को जीवित भी रखना है।
समारोह में भगवती प्रसाद सराफ, अशोक ढेडिया, सुशील तुलस्यान, पंकज भालोटिया, मनीष बजाज, कृष्णा कुमार भरतिया, पंकज अग्रवाल, राजीव जयसवाल, धर्मेंद्र जयस्वाल, हरी सोनी, अमन ढेडिया, गणेश दस जोशी, तथा अनिल सिंह सहित अनेक नागरिकों ने सहभागिता की।