
लाेहरदगा, 15 अगस्त । लोहरदगा शहर के बलदेव साहू स्टेडियम में राज्य की कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने देश के 79 स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर झंडोतोलन किया और परेड को सलामी ली।
इस दौरान उन्होंने राज्य के विकास पर चर्चा करते हुए कहा के हमारा राज्य झारखंड निरंतर विकास के पथ पर अग्रसर है। विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ लोगों को दिया जा रहा है और लोग सामाजिक और आर्थिक रूप से मजबूत हो रहे हैं। स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में मंत्री के साथ जिला के उपायुक्त डॉक्टर ताराचंद पुलिस कप्तान सादिक अनवर रिजवी के साथ सभी विभाग के पदाधिकारी उपस्थित थे। मौके पर बडी संख्या में स्कूली छात्र , गणमान्य नागरिक एवं कलाकार मौजूद थे।