
रांची, 15 अगस्त । झारखंड की राजधानी रांची में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर समाहरणालय परिसर में उपायुक्त मंजुनाथ भजन्त्री ने ध्वजारोहण किया। इस दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक चंदन सिन्हा, उप विकास आयुक्त सौरभ कुमार भुवनिया सहित जिला स्तरीय तमाम पदाधिकारी उपस्थित थे।
उपायुक्त ने इस अवसर पर सभी जिलावासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि हमें अपने वीर शहीदों की कुर्बानी को हमेशा याद रखना चाहिए और इस देश के उत्थान के लिए अपना सर्वोच्च न्योछावर करने के लिए सदैव तत्पर रहना चाहिए।