रांची, 14 अगस्त । सीबीएसई की ओर से जारी निर्देश पर एसआर डीएवी स्कू ल, पुंदाग और डीएवी पब्लिक स्कूल्स, जोन बी के तत्वावधान में गुरुवार को देश विभाजन विभीषिका दिवस का आयोजन किया गया।

इस उपलक्ष्य में कई कार्यक्रम आयोजित किए गए।  स्कूल में देश विभाजन की विभीषिका को प्रदर्शित करते हुए चित्र प्रदर्शनी लगाई गई। विद्यालय के बच्चों ने देशभक्ति प्रदर्शित करते हुए देशभक्ति गीत प्रस्तुत किए। कक्षा तृतीय से 12 वीं तक के विद्यार्थियों ने चित्र बनाकर और निबंध लेखन के माध्यम से देश विभाजन के दर्द को बयां किया। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी सहित अन्य स्वतंत्रता सेनानियों को भाव- भीनी श्रद्धांजलि दी गई।

साथ ही संगीत, नृत्य के माध्यम से इस दिन को यादगार बनाने की कोशिश की गई।

मौके पर स्कूल के प्राचार्य डॉ तापस घोष ने कहा कि आज भले ही हम आज़ादी की हवा में सांस ले रहे हैं, पर हमें देश विभाजन की विभीषिका या शहीदों की कुर्बानी को नहीं भूलना चाहिए। उन्हीं दिनों को याद करने के लिए हम देश विभाजन विभीषिका दिवस मना रहे हैं। आज़ादी की रक्षा तन-मन-धन से करना हम सबका कर्तव्य है।

कार्यक्रम में स्कूल के सभी शिक्षक और छात्र शामिल हुए।