
कोलकाता, 13 अगस्त। भारत-बांग्लादेश सीमा पर मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ बीएसएफ का अभियान लगातार तेज हो रहा है। बीएसएफ दक्षिण बंगाल सीमांत की 143वीं वाहिनी के जवानों ने उत्तर 24 परगना जिले में एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 95 किलो गांजा और 510 बोतल विंसरैक्स ज़ब्त किए।
बुधवार को बीएसएफ की ओर से जारी बयान के अनुसार, तड़के लगभग 3:40 बजे तराली-1 सीमाचौकी के जवानों को तस्करी की संभावित सूचना मिली। जवानों ने पपीता बागान के पास घेराबंदी कर निगरानी शुरू की। इसी दौरान धान के खेतों से पांच–छह संदिग्ध व्यक्ति बोझ लेकर सीमा की ओर बढ़ते दिखाई दिए। जवानों ने रुकने का आदेश दिया और उन्हें पकड़ने की कोशिश की, लेकिन पकड़े जाने के डर से तस्कर सामान छोड़कर अंधेरे और झाड़ियों का सहारा लेते हुए स्वरूपदाह गांव की ओर भाग निकले। तलाशी अभियान के दौरान मौके से छह प्लास्टिक के बोरों में भरा माल बरामद हुआ। जांच में यह 95 किलो गांजा निकला, जो 109 पैकेटों में पैक था। इसके साथ 510 बोतल विंसरैक्स भी मिलीं। बरामद मादक पदार्थों को कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद संबंधित विभाग को सौंपा जाएगा।
दक्षिण बंगाल सीमांत के जनसंपर्क अधिकारी ने कहा कि बीएसएफ जवान सीमा पर तस्करी रोकने के लिए पूरी मुस्तैदी से ड्यूटी निभा रहे हैं। निरंतर और रणनीतिक कार्रवाइयों से तस्करों के बड़े प्रयास नाकाम हो रहे हैं।