हुगली, 13 अगस्त। राज्य विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी बुधवार को हुगली जिले के सिंगुर पहुंचे और भारतीय जनता किसान मोर्चा के नेतृत्व में आयोजित विरोध-सभा में शामिल होकर उन्होंने राज्य सरकार की कृषि नीतियों और किसानों की दुर्दशा पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि भाजपा ने अपने घोषणापत्र में किसानों के लिए जो वादे किए थे, वे दिल्ली में पूरे हो चुके हैं, लेकिन पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस सरकार केवल वोट बैंक की राजनीति कर रही है। उनके अनुसार तृणमूल का असली उद्देश्य मुसलमानों को ठीक रखना, रोहिंग्या आबादी बढ़ाना और चुनाव के समय 200-500 रुपये की भत्ता राशि बांटना है।

अधिकारी ने आरोप लगाया कि आलू किसानों को भारी नुकसान झेलना पड़ रहा है। उन्होंने आंकड़े देते हुए कहा कि राज्य में 60 लाख मीट्रिक टन आलू की खपत होती है, जबकि उत्पादन 1.4 करोड़ मीट्रिक टन है। अतिरिक्त उपज राज्य से बाहर नहीं जा पा रही क्योंकि सीमा पर पुलिस द्वारा रोका जा रहा है, जिससे उत्तर प्रदेश और पंजाब के किसान बंगाल के आलू बाजार पर कब्ज़ा कर रहे हैं। फरवरी 2025 में सरकार ने 15 रुपये प्रति किलो की दर से 2.2 करोड़ बोरी आलू खरीदने का वादा किया था, लेकिन वास्तव में कुछ ही बोरी खरीदी गईं। नतीजतन, रतनपुर में आलू 12 रुपये किलो बिक रहा है, जबकि किसानों को मात्र 8.5 रुपये मिल रहे हैं, और लागत निकालने के बाद वास्तविक लाभ लगभग तीन रुपये किलो रह जाता है।

उन्होंने सिंगुर में रतन टाटा के निवेश और वापसी का भी जिक्र किया। शुभेंदु ने कहा कि यदि वे टाटा कंपनी के कर्मचारी होते, तो बंगाल सरकार से 2000 करोड़ रुपये की भरपाई करवा लेते। उन्होंने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर व्यंग्य करते हुए कहा कि वे फ्लैट में रहती हैं और खेती की बुनियादी बातें जैसे बीज कब बोना है या उर्वरक कब डालना है, जानती ही नहींं, इसलिए सिंगुर का कृषि विकास ठप है। उन्होंने आरोप लगाया कि टाटा का कारखाना डायनामाइट से उड़ाकर वहां सरसों बोई गई, लेकिन न तो सरसों फली, न ही मछली पालन की योजना सफल रही। उनका कहना था कि निर्माण कार्य में इस्तेमाल सीमेंट और रॉड जमीन में मिले होने के कारण भूमि की उर्वरक क्षमता भी प्रभावित हुई।

शुभेंदु अधिकारी ने वादा किया कि भाजपा सरकार बनने पर किसानों को न्याय दिलाया जाएगा। उन्होंने आरोप लगाया कि ममता बनर्जी ने सिंगुर और हुगली के किसानों को आर्थिक रूप से तबाह कर दिया है।