
पूर्वी सिंहभूम, 13 अगस्त। जिला उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी की अध्यक्षता में बुधवार को समाहरणालय सभागार में यातायात और सड़क सुरक्षा संबंधी अहम बैठक हुई, जिसमें एसपी (ग्रामीण) ऋषभ गर्ग, उप विकास आयुक्त नागेन्द्र पासवान, एडीएम (लॉ एंड ऑर्डर) भगीरथ प्रसाद, जिला परिवहन पदाधिकारी धनंजय, घाटशिला और धालभूम के एसडीएम, विभिन्न डीएसपी, एमवीआई, ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन प्रतिनिधि सहित संबंधित विभागीय अधिकारी शामिल हुए।
बैठक में मानगो में ट्रैफिक जाम की समस्या, सड़क हादसों में कमी, ब्लैक स्पॉट पर सुधार, ओवरलोडिंग पर कार्रवाई और हिट एंड रन मामलों में मुआवजा भुगतान जैसे मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई। उपायुक्त ने एमजीएम अस्पताल के शिफ्ट होने के बाद जाम की स्थिति में एंबुलेंस और अन्य आपात सेवाओं के बाधित होने की आशंका पर चिंता जताते हुए सिटी एसपी, डीटीओ और ट्रैफिक एसपी को विस्तृत ट्रैफिक प्लान तैयार करने का निर्देश दिया।
जुलाई माह की सड़क दुर्घटना की समीक्षा में पाया गया कि जिले में 24 हादसों में 11 लोगों की मौतें हुईं और 16 लोग गंभीर रूप से घायल हुए। इनमें नौ लोगों की जान हेलमेट नहीं पहनने के कारण गई, जबकि पांच गंभीर घायलों की जान हेलमेट पहनने से बच पाई। इस पर उपायुक्त ने नो हेलमेट–नो पेट्रोल नियम का सख्ती से पालन कराने और ट्रैफिक पुलिस को व्यापक जांच अभियान चलाने के निर्देश दिया।
एनएच-33 के होटल सिटी इन और डिमना चौक के नजदीक दो ब्लैक स्पॉट पर सुरक्षा उपायों की समीक्षा करते हुए अंधे मोड़ों पर स्लाइडिंग बैरियर लगाने और पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा गया। हिट एंड रन के 35 लंबित मामलों में से इंश्योरेंस कंपनी के पास लंबित नौ मामलों को इस माह में सेटल करने और शेष में शीघ्र मुआवजा भुगतान का निर्देश दिया गया।
ट्रैफिक नियम उल्लंघन पर जुलाई में 345 वाहन चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस निलंबित किए गए और बिना हेलमेट, बिना सीट बेल्ट और अन्य उल्लंघनों पर कुल 18 लाख 38 हजार रुपए का जुर्माना वसूला गया। इसी अवधि में छह हजार 848 नए ड्राइविंग लाइसेंस जारी हुए, जिनमें छह हजार 112 पुरुष और 736 महिलाएं शामिल हैं।