
कोलकाता, 13 अगस्त। जन्माष्टमी से ठीक पहले बुधवार को दीघा के जगन्नाथ मंदिर के ऊपर सूर्य के चारों ओर अद्भुत आभामंडल दिखाई दिया। इस दृश्य ने न केवल श्रद्धालुओं को रोमांचित किया, बल्कि सोशल मीडिया पर भी तस्वीरें वायरल हो गईं।
बुधवार सुबह करीब 11:30 बजे मंदिर के ऊपर सूर्य को बीच में घेरे हुए एक विशाल प्रकाशवृत्त दिखाई दिया। श्रद्धालुओं ने इसे भगवान जगन्नाथ का आशीर्वाद माना। मंदिर परिसर में इस अनोखे नजारे को देखने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी। कई लोगों ने कैमरे में इस पल को कैद किया और ‘जय जगन्नाथ’ के उद्घोष भी सुनाई दिए।
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी फेसबुक पर इस दुर्लभ दृश्य की तस्वीर साझा की और लिखा – “दीघा के जगन्नाथधाम में प्रभु श्रीकृष्ण के आगमन का संदेश लेकर आया यह इंद्रधनुषी आभामंडल।” उल्लेखनीय है कि जन्माष्टमी 16 अगस्त को है।
खगोल विज्ञान विशेषज्ञ देवीप्रसाद दुआरी ने बताया कि ऐसा दृश्य सामान्यत: तब बनता है जब आकाश में ऊंचाई पर मौजूद सिरस बादलों में बर्फ़ के क्रिस्टल होते हैं। सूर्य की किरणें इन क्रिस्टलों से गुजरते समय 22 डिग्री पर अपवर्तित होती हैं और सूर्य के चारों ओर प्रकाशवृत्त बनता है।
भूगोल विषय के लेखक और पश्चिम मेदिनीपुर के गोदापियाशाल एमजीएम हाई स्कूल के शिक्षक मणिकांचन राय ने कहा कि ऐसे आभामंडल आमतौर पर सफेद या हल्के रंग के होते हैं, लेकिन कभी-कभी इनमें इंद्रधनुषी आभा भी दिखती है।
यह दृश्य पश्चिम मेदिनीपुर के दांतन इलाके में भी देखा गया। हालांकि दीघा के जगन्नाथ मंदिर के ऊपर यह आभामंडल दिखाई देते ही श्रद्धालुओं और पर्यटकों में भारी उत्साह देखा गया। इसे कई लोगों ने ‘ईश्वर की कृपा’ करार दिया।