पूर्वी सिंहभूम, 13 अगस्त ।  स्वतंत्रता दिवस और जन्माष्टमी पर शहर में यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने बुधवार को विशेष यातायात एडवाइजरी जारी की है। इसके तहत 15 और 16 अगस्त को बसों को छोड़कर सभी प्रकार के भारी वाहनों के शहर में प्रवेश पर रोक रहेगी।

एडवाइजरी के अनुसार, 15 अगस्त को सुबह छह बजे से रात 11 बजे तक और 16 अगस्त को शाम छह बजे से रात दो बजे तक बसों को छोड़कर अन्य सभी भारी वाहनों का परिचालन पूरी तरह वर्जित रहेगा। इस आदेश पर पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी, एसएसपी पीयूष पांडेय और ट्रैफिक डीएसपी ने संयुक्त रूप से हस्ताक्षर किया है। यातायात पुलिस ने सभी वाहन चालकों से अपील की है कि वे निर्धारित समय में नियमों का पालन करें, ताकि दोनों पर्वों के अवसर पर भीड़भाड़ और अव्यवस्था से बचा जा सके।