
पूर्वी सिंहभूम, 12 अगस्त । पूर्वी सिंहभूम जिले के धालभूमगढ़ थाना क्षेत्र के जोगी सोल गांव में मंगलवार तड़के एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां 16 वर्षीय नाबालिग लड़की की उसके प्रेमी ने बेरहमी से हत्या कर दी। मृतका की पहचान पटनायक सोल निवासी जानकी कुमारी के रूप में हुई है, जो कक्षा नौ की छात्रा थी। परिजनों और गांववालों के अनुसार आरोपित प्रेमी अब्दुल कासिम (22) ने तीन माह पूर्व जानकी को स्कूल से बहला-फुसलाकर अपने साथ ले जाकर जोगी सोल में रखा था।
जानकारी के मुताबिक, इस दौरान अब्दुल जानकी पर इस्लाम धर्म अपनाने का दबाव बना रहा था, लेकिन जानकी ने इससे इनकार कर दिया। इसी बात को लेकर मंगलवार सुबह करीब 4 बजे दोनों के बीच विवाद हुआ। गुस्से में आरोपित ने जानकी का सिर दीवार से दे मारा, जिससे वह मौके पर ही लहूलुहान होकर गिर पड़ी और उसकी मौत हो गई।
घटना की भनक लगते ही गांव में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है।
मृतका के पिता संत गिरी ने बताया कि जानकी तीन बहनों में सबसे छोटी थी और पढ़ाई में होनहार थी। परिवार और ग्रामीणों ने इस हत्या को ‘लव जिहाद’ का मामला बताते हुए सख्त कार्रवाई की मांग की है। धालभूमगढ़ थाना प्रभारी ने बताया कि लव जिहाद सहित अन्य बिंंदुओं पर जांच कर रही है।