
हजारीबाग, 12 अगस्त । बादाम कोल खनन परियोजना अंतर्गत सुकुल खपिया में मंगलवार को एनटीपीसी कंपनी और रैयतों के बीच झड़प हो गई। इसमें दर्जनों लोग घायल हो गए हैं। हालात को देखते हुए पूरे क्षेत्र को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है।
बादाम कोल खनन परियोजना अंतर्गत सुकुल खपिया में मंगलवार को रैयतों और एनटीपीसी कंपनी और स्थिति को नियंत्रित करने पहुंचे सुरक्षा कर्मियों के बीच झड़प हो गई। इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में तनाव व्याप्त है। एनटीपीसी और उसकी आउटसोर्सिंग कंपनी बीजीआर ने रैयतों के साथ जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया था। इस जनसुनवाई में ग्रामीण अपनी आपत्तियां दर्ज कराने पहुंचे थे। भूमि अधिग्रहण और मुआवजे को लेकर पहले से चल रहे विवाद के कारण ग्रामीण लगातार विरोध कर रहे थे। सूत्रों के अनुसार, एक बार जनसुनवाई का स्थान भी बदला गया, लेकिन माहौल शांत नहीं हुआ।
दोपहर में रैयतों और प्रशासन के बीच तीखी नोकझोंक हुई, जो देखते-देखते झड़प में बदल गई। इस दौरान दर्जन भर लोगों के घायल होने की सूचना है, जिनमें अंचल अधिकारी सहित कई सरकारी अधिकारी और कर्मी बताए जा रहे हैं। घटना के बाद पुलिस ने घटना स्थल पर बड़ी संख्या में बल तैनात कर दिया है। क्षेत्र को पुलिस छावनी में बदल दिया गया है। घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल भेजा गया। प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है। कहा है कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है। इलाके में तनाव के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।