
पश्चिम सिंहभूम, 11 अगस्त । लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने हाल ही में संसद में प्रस्तुत वोट चोरी प्रकरण को लेकर सोमवार को प. सिंहभूम जिला कांग्रेस कमेटी ने जिला मुख्यालय चाईबासा स्थित कांग्रेस भवन में प्रोजेक्टर के जरिए राहुल गांधी के संबोधन का वीडियो प्रजेंटेशन दिखाया।
इस अवसर पर कांग्रेस जिला प्रवक्ता त्रिशानु राय ने कहा कि देश के हर नागरिक को यह जानना आवश्यक है कि किस प्रकार लोकतंत्र की आत्मा को चोट पहुंचाई जा रही है। राहुल गांधी ने जो तथ्य सामने रखे हैं, वे चौंकाने वाले हैं। यह सिर्फ राजनीतिक नहीं, बल्कि लोकतंत्र की रक्षा का मुद्दा है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी इस मुद्दे को लेकर जिलेभर में जन जागरण अभियान शुरू करने जा रही है, ताकि आम लोगों को वोट चोरी और चुनावी गड़बड़ियों की सच्चाई से अवगत कराया जा सके। त्रिशानु राय ने पार्टी के प्रखंड, नगर और मंडल अध्यक्षों से अपील किया कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में जागरूकता फैलाएं और जन आंदोलन की रूपरेखा तैयार करें।
कांग्रेसजनों ने एकमत होकर कहा कि बूथ स्तर पर फर्जीवाड़ा और मतदान की विसंगतियों को रोकने के लिए हर कार्यकर्ता की सक्रिय भागीदारी जरूरी है। इस मौके पर वीडियो प्रेजेंटेशन का तकनीकी संचालन एनएसयूआई जिलाध्यक्ष अनीष गोप और सोशल मीडिया जिला चेयरमैन रवि कच्छप ने किया।
कार्यक्रम में कांग्रेस जिला महासचिव कैरा बिरुवा, जिला सचिव जाम्बी कुदादा, सेवादल मुख्य संगठक लक्ष्मण हासदा, युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रीतम बांकिरा, शिक्षा विभाग चेयरमैन पुरुषोत्तम दास पान, नगर अध्यक्ष मो. सलीम, प्रखंड अध्यक्ष दिकु सावैयां, वरिष्ठ कांग्रेसी राजेंद्र कच्छप, राम सिंह सावैयां सहित अन्य कार्यकर्ता और पदाधिकारी उपस्थित थे।