
अधिकारी व जवान मॉडर्न हथियारों के साथ 24 घंटे तारबंदी के पास सरहद की रखवाली करेंगे
जोधपुर, 11 अगस्त । भारत-पाकिस्तान सीमा पर 15 अगस्त को लेकर सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) का ऑपरेशन अलर्ट शुरू हो गया है। यह ऑपरेशन 17 अगस्त तक चलेगा, जिसमें बीएसएफ के जवान और अधिकारी सीमा पर तैनात रहेंगे और घुसपैठ एवं तस्करी की संभावनाओं को रोकने के लिए कड़ी निगरानी रखेंगे। इस ऑपरेशन के तहत सीमा पार से किसी भी तरह की अप्रिय घटना को रोकने के लिए अधिकारी व जवान मॉडर्न हथियारों के साथ 24 घंटे तारबंदी के पास सरहद की रखवाली करेंगे।
बीएसएफ नार्थ सेक्टर के डीआईजी योगेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस पर घुसपैठ की आशंका को देखते हुए राजस्थान की पश्चिमी सीमा हाई अलर्ट मोड पर आ गई है। ऑपरेशन सिंदूर के बाद बॉर्डर पर सुरक्षा के इंतजाम बढ़ा दिए गए हैं। इस ऑपरेशन अलर्ट के दौरान (बीएसएफ) सीमा सुरक्षा बल की ओर से भारत-पाकिस्तान सरहद के पास तारबंदी के करीब कड़ी निगरानी रखेगी। ऑपरेशन अलर्ट अभियान के दौरान गश्त बढ़ाने के साथ ही सुरक्षा नाकों की आम दिनों की तुलना में संख्या में बढ़ोतरी की जाएगी। गौरतलब है कि सरहद पर इन दिनों ऑपरेशन सिंदूर जारी है। ऐसे में ड्रोन के जरिए घुसपैठ और तस्करी की घटनाओं को रोकने व किसी भी तरह की घुसपैठ व अप्रिय घटना को रोकने के लिए बीएसएफ मुस्तैद है। आज से शुरू हुआ ये अलर्ट 17 अगस्त तक पाकिस्तान से लगी पश्चिमी सीमा पर जारी रहेगा।
पाकिस्तान की हर गतिविधि पर नजऱबीएसएफ के डीआईजी योगेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि ऑपरेशन अलर्ट में पाकिस्तान की हर गतिविधि पर कड़ी नजऱ रखी जाएगी। गश्त बढ़ाने के साथ सुरक्षा चौकियों की संख्या भी बढ़ाई जाएगी। ऊंटों पर गश्त और पैदल गश्त भी बढ़ा दी गई है। उन्होंने कहा कि सीमा पार से किसी भी अवांछित गतिविधि को रोकने के लिए चौबीसों घंटे निगरानी की जा रही है। सीमा पर गश्त और पेट्रोलिंग बढ़ाई जा रही है, जिसमें ऊंटों का भी उपयोग किया जाएगा। सीमा के संवेदनशील क्षेत्रों में अतिरिक्त जवानों की तैनाती की गई है। घुसपैठ को रोकने के लिए आधुनिक उपकरणों का उपयोग किया जाएगा।
सभी जवान-अधिकारी रहेंगे मुस्तैदराठौड़ ने बताया कि सीमा पर अतिरिक्त जवान तैनात हैं। 15 अगस्त से पहले, यह अभ्यास यह सुनिश्चित करने के लिए किया जा रहा है कि सीमा पार से कोई गड़बड़ी न हो, कोई भी राष्ट्र-विरोधी तत्व कोई दुर्भावनापूर्ण कार्य न कर सके और संभावित घुसपैठ और तस्करी की घटनाओं को विफल किया जा सके। ऑपरेशन अलर्ट का उद्देश्य 15 अगस्त के मद्देनजर सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करना और घुसपैठ एवं तस्करी की संभावनाओं को रोकना है। यह ऑपरेशन बीएसएफ की ओर से एक महत्वपूर्ण कदम है जो राष्ट्रीय सुरक्षा को सुनिश्चित करने में मदद करेगा।——————