
कोलकाता, 11 अगस्त । देश के प्रख्यात परमाणु भौतिक विज्ञानी और पद्मभूषण सम्मान से अलंकृत डॉ. विकासचंद्र सिंह की पुण्यतिथि पर सोमवार को केंद्रीय मंत्री डॉ. सुकांत मजूमदार ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
डॉ. मजूमदार ने अपने संदेश में लिखा कि विशिष्ट परमाणु भौतिक विज्ञानी डॉ. विकासचंद्र सिंह को उनकी पुण्यतिथि पर मैं अपनी अंतरात्मा की गहराइयों से विनम्र श्रद्धांजलि और नमन करता हूं। परमाणु भौतिकी के क्षेत्र में उनका योगदान आज भी अद्वितीय मिसाल है।
उन्होंने वेरिएबल एनर्जी साइकलोट्रॉन सेंटर और साहा इंस्टीट्यूट ऑफ न्यूक्लियर फिजिक्स के निदेशक के रूप में उल्लेखनीय कार्य किया। इसके अलावा वे राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान, दुर्गापुर के बोर्ड ऑफ गवर्नर्स के अध्यक्ष तथा उस समय के भारत के प्रधानमंत्री के वैज्ञानिक सलाहकार बोर्ड के सम्मानित सदस्य भी रहे।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि देश में विज्ञान अनुसंधान और नवाचार की दिशा में उनका अमूल्य योगदान आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणास्रोत बना रहेगा।