कोलकाता, 11 अगस्त शनिवार को हुए एक राजनीतिक दल के विरोध प्रदर्शन के दौरान कानून-व्यवस्था भंग की घटनाओं पर कोलकाता पुलिस ने कुल पांच एफआईआर दर्ज की हैं। इनमें से चार मामले न्यू मार्केट थाने में और एक मामला हियर स्ट्रीट थाने में दर्ज हुआ है। पुलिस ने सोमवार को सोशल मीडिया के माध्यम से इसकी जानकारी दी, हालांकि किन नेताओं या समर्थकों के खिलाफ कार्रवाई हुई और किन घटनाओं में मामला दर्ज किया गया, इस पर स्पष्ट विवरण साझा नहीं किया गया।

पुलिस के बयान के अनुसार, नौ अगस्त को आयोजित इस विरोध के दौरान कई अलग-अलग घटनाएं हुईं। इनमें हाईकोर्ट के निर्देश की अवहेलना कर आर.आर. एवेन्यू के बजाय जुलूस को पार्क स्ट्रीट की ओर ले जाना, अन्य राजनीतिक दल के ‘राखी’ स्टॉल पर उत्पात मचाना, एक पुलिस कॉन्स्टेबल पर हमला कर गंभीर रूप से घायल करना, हॉकर यूनियन कार्यालय में तोड़फोड़ और एक पत्रकार के कैमरे को क्षतिग्रस्त कर उसे जबरन रोककर रखने जैसी घटनाएं शामिल हैं।

पुलिस ने अदालत में दो आवेदन भी दायर किए हैं। इनमें पुलिस के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने, जनता को असुविधा पहुंचाने और सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के आरोप भी लगाए गए हैं। अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। घटना में एक पुलिसकर्मी घायल हुआ है और मामले की जांच जारी है।