पश्चिम बर्दवान, 11 अगस्त । जिले के कांकसा स्थित एक फैक्ट्री में रविवार क्रेन का मैग्नेट टूटकर गिरने से 25 वर्षीय मजदूर सायन यादव की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। सोमवार को घटना यह खबर फैलते ही इलाके में भारी तनाव फैल गया और मजदूरों ने फैक्ट्री प्रबंधन के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, रविवार रात की शिफ्ट में सायन यादव अपने साथियों के साथ काम कर रहे थे, तभी अचानक क्रेन से भारी मैग्नेट नीचे गिर पड़ा। वह सीधे सायन के सिर पर आ गिरा, जिससे उनका सिर बुरी तरह क्षत-विक्षत हो गया और उन्होंने मौके पर ही दम तोड़ दिया। दो अन्य मजदूर गंभीर रूप से जख्मी हुए।

घायलों में से एक को विधाननगर के निजी सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल और दूसरे को शोभापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दोनों की हालत नाजुक बताई जा रही है।

हादसे के बाद मृतक के परिजनों और अन्य मजदूरों ने फैक्ट्री प्रबंधन पर गंभीर लापरवाही के आरोप लगाए। उनका कहना है कि फैक्ट्री में न तो डॉक्टर है, न एम्बुलेंस, और न ही मजदूरों को पहचान पत्र दिया जाता है। सुरक्षा के इंतजाम नहीं है और हादसे के बाद भी फैक्ट्री प्रबंधन का कोई जिम्मेदार व्यक्ति मौके पर नहीं पहुंचा। मजदूरों ने मृतक के परिवार को आर्थिक मुआवजा देने की मांग की है।

सोमवार को घटनास्थल पर पहुंचे तृणमूल श्रमिक संगठन की कोर कमेटी के सदस्य राजेश कोनार ने कहा किहमें जैसे ही खबर मिली, हम फैक्ट्री पहुंचे। एक मजदूर की मौत हो चुकी है और दो की हालत गंभीर है। हमने प्रबंधन से मुआवजे की मांग रखी है। तृणमूल श्रमिक संगठन मजदूरों के हित में लगातार काम करता रहेगा।