
पूर्वी सिंहभूम, 9 अगस्त । पूर्वी सिंहभूम जिले के डुमरिया थाना क्षेत्र के धोलाबेड़ा गांव के तालाडीह टोला में शुक्रवार रात महज दो हजार रुपये के लेन-देन के विवाद ने खूनखराबे का रूप ले लिया। गांव के ही सेलाई लूगून उर्फ मटका ने अपने पड़ोसी राम हो उर्फ सुदर्शन की कुल्हाड़ी से गला काटकर हत्या कर दी। वारदात के बाद भाग रहे आरोपित को ग्रामीणों ने पकड़ लिया और ग्राम प्रधान के घर के पास खूंटे से बांधकर पुलिस के हवाले कर दिया।
जानकारी के मुताबिक, सेलाई लूगून उर्फ मटका इस क्षेत्र के लोगों को काम दिलाने के नाम पर बेंगलुरु ले जाता था। वह राम हो उर्फ सुदर्शन को भी बैंगलुरु ले गया था, जहां दोनों ने कुछ महीने तक काम किया, लेकिन राम हो को दो हजार रुपये की मजदूरी नहीं मिली। इसी बकाया को लेकर दोनों के बीच कई दिनों से तनाव चल रहा था।
ग्रामीणों के अनुसार, पिछले दो-तीन दिनों से दोनों साथ बैठकर खाते-पीते थे। घटना वाले दिन भी दोनों साथ रहे और बाद में सेलाई लूगून के बारदागोड़ा टोला स्थित घर पहुंचे।
वहीं रुपये को लेकर कहासुनी हुई, जो बढ़ते-बढ़ते हिंसक झगड़े में बदल गई। गुस्से में आकर सेलाई ने घर में रखी कुल्हाड़ी से राम हो के गले पर तीन-चार वार किए, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
हत्या के बाद आरोपित भागने की कोशिश कर रहा था, लेकिन ग्रामीणों ने उसे पकड़ लिया। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी सुगना मुंडा दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त हथियार भी बरामद कर लिया है। राम हो की पत्नी कल्पना हो के बयान पर डुमरिया थाने में हत्या का मामला दर्ज किया गया है।
थाना प्रभारी ने बताया कि घटना शुक्रवार रात को हुई है और मामले को लेकर आरोपित से पूछताछ की जा रही है।