
रांची, 01 अगस्त । झारखंड में विधानसभा के मानसून सत्र के पहले दिन विधानसभा अध्यक्ष रबीन्द्र नाथ महतो की अध्यक्षता में कार्यमंत्रणा समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में सत्र के सुचारु संचालन को लेकर रणनीति बनायी गयी।
बैठक में राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी सहित अन्य सदस्यों ने भाग लिया। बैठक में सत्र के दौरान पेश किए जाने वाले विधेयकों, प्रश्नकाल और अन्य विधायी कार्यों को लेकर चर्चा हुई। साथ ही सत्र के सुचारु संचालन को लेकर रणनीति भी बनाई गई।
कार्यमंत्रणा समिति की यह बैठक मानसून सत्र के प्रभावी और व्यवस्थित संचालन की दिशा में एक अहम कदम मानी जा रही है।