
देहरादून, 20 जुलाई । कैलाश मानसरोवर यात्रा के दूसरे जत्थे में शामिल पूर्व केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री और भाजपा की वरिष्ठ नेत्री मीनाक्षी लेखी तिब्बत के दारचिन क्षेत्र में घोड़े से गिरकर घायल हो गईं। उन्हें इंडो-तिब्बत बॉर्डर पुलिस (आईटीबीपी) ने रेस्क्यू कर पिथौरागढ़ के गूंजी तक पहुंचाया, जहां वे चिकित्सकों की निगरानी में विश्राम कर रही हैं।
पिथौरागढ़ के जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी ने बताया कि मीनाक्षी लेखी की कमर में चोट आई है, लेकिन उनकी हालत स्थिर है। उन्होंने कहा कि मौसम बेहद खराब है, जिसके कारण हेलीकॉप्टर उड़ान नहीं भर पा रहा। मौसम ठीक होते ही उन्हें इलाज के लिए देहरादून भेजा जाएगा।
जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी भूनेद्र महर ने बताया कि कल सुबह मौसम ठीक हाेते ही हेलीकॉप्टर से गूंजी से रेस्क्यू किया जाएगा। वर्तमान में मौसम के कारण सड़क मार्ग से आगे बढ़ना संभव नहीं है।
उल्लेखनीय है कि यह घटना शनिवार को हुई, जब मीनाक्षी लेखी घोड़े पर यात्रा कर रही थीं। तिब्बत के दारचिन क्षेत्र में घोड़े से गिरने से उनकी कमर में चोट लगी। उन्हें यात्रा अस्पताल में प्राथमिक उपचार दिया गया, जहां एक्स-रे में उनकी रीढ़ की हड्डी में चोट की पुष्टि हुई। इसके बाद उन्हें यात्रा छोड़कर वापस लौटना पड़ा था।