कर्सियांग, 18 जुलाई । सेवक पुलिस ने प्रतिबंधित टैबलेट के साथ गिरफ्तार आरोपित को तीन दिनों की पुलिस रिमांड पर लिया है। आरोपित को पुलिस ने प्रतिबंधित टैबलेट बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया था।

सूत्रों के अनुसार, गुरुवार रात सेवक पुलिस ने पारिजात नगर इलाके में एक दुकान में छापेमारी कर एक हजार 600 प्रतिबंधित नाइट्राजेपाम टैबलेट जब्त किया था। इसके साथ पुलिस ने एक लाख रुपये नकद भी जब्त किए थे। उक्त मामले में पुलिस ने दुकान से हरेंद्र बोहरा और पोफमा बोहरा नामक दो आरोपितों को गिरफ्तार किया था। कर्सियांग के संयुक्त बीडीओ की उपस्थिति में तलाशी और गिरफ्तारी की पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी की गई। घटना के मद्देनजर कर्सियांग थाने में संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। दोनों आरोपितों को जब दार्जिलिंग की विशेष एनडीपीएस अदालत में शुक्रवार को पेश किया गया तो अदालत ने आरोपित महेंद्र बोहरा को तीन दिनों की पुलिस हिरासत में रखने का निर्देश दिया।