बशीरहाट, 09 दिसंबर। शनिवार सुबह 53 वर्षीय एक शिक्षक की लोकल ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक, मृतक की पहचान बशीरहाट के नजात थाना अंतर्गत सेहेरा इलाके के निवासी बंकिम मिस्त्री के रूप में हुई है। वह एक प्राथमिक शिक्षक थे।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि वह व्यक्ति फोन पर बात करते हुए रेलवे ट्रैक पर चल रहा था, तभी अप सियालदह-हासनाबाद लोकल अचानक आई और उसे टक्कर मार दी। यह घटना शनिवार सुबह सियालदह-हासनाबाद डिवीजन के मालतीपुर और कांकरा मिर्जानगर स्टेशनों के बीच हुई। पता चला कि बंकिम बाबू का बेटा कोलकाता में रहता है। बंकिम बाबू उनसे मिलने जा रहे थे। उसी समय यह घटना घटी।