कोलकाता, 14 जुलाई। बांग्लादेशी होने के संदेह में ओडिशा में हिरासत में लिए गए पश्चिम बंगाल के 16 प्रवासी श्रमिकों से संबंधी याचिका पर कलकत्ता उच्च न्यायालय में बुधवार को सुनवाई होगी। उसी दिन दिल्ली में प्रवासी श्रमिकों को हिरासत में लेने संबंधी मामले की भी सुनवाई होने वाली है। सोमवार को वादी के वकील ने अदालत को बताया कि उनके मुवक्किल के परिवार के सदस्य ओडिशा से राज्य में लौट आए हैं।

नवान्न सूत्रों से मिली जानकरी के अनुसार, ओडिशा से श्रमिकों को वापस लाने के लिए राज्य सरकार ने पहल शुरू कर दी है। ये सभी श्रमिक बीरभूम जिले के नलहाटी-2 ब्लॉक के निवासी हैं।

राज्य प्रशासन के एक अधिकारी के अनुसार, ओडिशा प्रशासन के साथ संपर्क स्थापित कर श्रमिकों की पहचान सुनिश्चित करने की प्रक्रिया शुरू की गई है। बाकी के साथ कुछ समस्याएं हैं। उन्हें भी जल्द ही सुलझा लिया जाएगा। कलकत्ता उच्च न्यायालय में दो मामलों की एक साथ सुनवाई होगी।