
ओंकार समाचार
कोलकाता, 13 जुलाई । प्रकाश पारख चैरिटेबल ट्रस्ट के सौजन्य से रविवार को कोलकाता स्थित मारवाड़ी रिलीफ सोसायटी अस्पताल में निःशुल्क नेत्र ऑपरेशन शिविर का सफल आयोजन किया गया। इस विशेष चिकित्सा शिविर में कुल 45 रोगियों के मोतियाबिंद ऑपरेशन निःशुल्क किए गए।
शिविर में ऑपरेशन डॉ. शिवराम माझी एवं उनके सहायक डॉ. सौविक घोष ने किए ।
इस अवसर पर मारवाड़ी रिलीफ सोसायटी के कार्यकारी अध्यक्ष गोविंद राम अग्रवाल, उपाध्यक्ष विष्णुदास मित्तल, विभागीय मंत्री दीपा अग्रवाल, ट्रस्ट के ट्रस्टी डॉ. प्रकाश परख, रोहित पारख, मोहित परख, प्रदीप कुमार शर्मा सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
शिविर के आयोजन की जानकारी कैंप कोऑर्डिनेटर अजय दिवाकर ने दी। उन्होंने बताया कि ट्रस्ट का उद्देश्य समाज के आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों को स्वास्थ्य सुविधाएं सुलभ कराना है, और भविष्य में भी ऐसे निःशुल्क चिकित्सा शिविरों का आयोजन जारी रहेगा।