कोलकाता, 8 जुलाई। अंतरराष्‍ट्रीय मारवाड़ी सम्मेलन ने समाज के तलाकशुदा व्यक्तियों (स्त्री,पुरुष),विधवा,विधुर के पुनर्विवाह हेतु सामाजिक संकोच से निकलने का आवाहन करते हुए “पुनर्मिलन” नामक कार्यक्रम हाथ में लिया है ,इस कार्यक्रम के तहत जी रहे लोगों के लिए जीवन साथी खोजने में मदद की जाएगी।

सम्मेलन के अध्यक्ष , पूर्व विधायक दिनेश बजाज ने स्टेडल होटल में आयोजित समारोह में अपने वक्तव्य में बताया कि प्रख्यात पत्रकार बाबू मूलचंद्र अग्रवाल ने अपने संवाद पत्र के माध्यम से पहले भी विधवा विवाह का समर्थन किया था किन्तु समाज के लोगो ने इसका विरोध किया था, एवं विश्वमित्र की प्रतियों को जला कर प्रतिवाद तक किया गया था, किन्तु आज समय बदल गया है, आज समाज तलाकशुदा, विधवा, विधुर को पुनः अपने लिए जीवन साथी, संगिनी तलाश कर फिर से जिंदगी की शुरुआत करने की घोषणा करता है। बजाज ने कहा कि मैने खुद ने अपनी पत्नी की मृत्यु के पश्चात पुनर्विवाह किया।  अकेला व्यक्ति मानसिक रूप से भी बीमार हो जाएगा। आज बच्चे उच्च शिक्षा के लिए या कार्यवश घर से दूर रहते है, या साथ रहते भी है तो वो आपका उतना ख्याल नहीं रख सकते जितना जीवन साथी रख सकते हैं।

महासचिव पद्मश्री पोद्दार ने पुनर्मिलन के बारे में समारोह में विस्तृत जानकारी दी एवं एक पीपीटी भी प्रस्तुत किया।

अध्यक्ष श्री  दिनेश बजाज ने कहा कि जैन समाज और माहेश्वरी समाज ने अलग अलग बिजनेस नेटवर्क बना रखे है जो कि बहुत ही अच्छा कार्य भी कर रहे है। हमने IMBN कार्यक्रम के अंतर्गत  पूरे मारवाड़ी समाज के व्यवसाय को आपस में बढ़ावा देने के लिए, जिसमें अग्रवाल, जैन, माहेश्वरी, विप्र सभी है, का एकसाथ व्यवसाय करने का व्यापक मंच IMBN है।

 

IMBN के चीफ को ऑर्डिनेटर प्रवीर अग्रवाल एवं को ऑर्डिनेटर गरिमा पोद्दार ने IMBN की विस्तृत जानकारी दी एवं एक पीपीटी भी दिखाया गया।

 

दिनेश बजाज ने सम्मेलन के तीसरे कार्यक्रम “कानून साथी ” के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि  इसके तहत जो महिलाएं कानूनी जानकारी के अभाव में अपने हक से वंचित रह जाती है उनकी मदद करेगा।

कानून साथी के चीफ को ऑर्डिनेटर दीपक गुप्ता ने ” कानून साथी” की विस्तृत जानकारी पीपीटी के माध्यम से दी।

 

समारोह में विशेष अतिथि के रूप में पश्चिम बंगाल सरकार की उद्योग मंत्री डॉ शशि पांजा, चीन के कॉन्सुल जनरल सु वेई, नेपाल के कॉन्सुल जनरल झक्का प्रसाद आचार्य, प्रसिद्ध स्नूकर खिलाड़ी सौरव कोठारी मौजूद थे।

 

समारोह को अखिल भारतवर्षीय मारवाड़ी सम्मेलन के पूर्व अध्यक्ष संतोष सराफ,मारवाड़ी संस्कृति मंच के निरंजन अग्रवाल, बिमल बैंगानी, पवन पाटोदिया, जैन समाज के विशिष्ट भीकम चंद पुगलिया ने भी संबोधित किया।

संजय बुधिया, सिद्धार्थ पंसारी, नारायण बजाज (काठमांडू), श्रद्धा अग्रवाल, ओमप्रकाश पोद्दार (सीएटल) ने वीडियो के माध्यम से नई कमेटी एवं प्रकल्पों को शुभकामनाएं दी।

समारोह की शुरुआत गणेश वंदना एवं माल्यार्पण से हुई, दीप प्रज्वलन डॉ शशि पांजा, चीन के कॉन्सुल जनरल सु वेई, नेपाल के कॉन्सुल जनरल सु वे, झक्का प्रसाद आचार्य, अखिल भारतवर्षीय मारवाड़ी सम्मेलन के पूर्व अध्यक्ष संतोष सराफ, जैन समाज के विशिष्ट अशोक मिन्नी, भीकमचंद पुगलिया, सॉल्ट लेक लोक संस्कृति के अध्यक्ष संदीप गर्ग, मारवाड़ी संस्कृति मंच के निरंजन अग्रवाल ने किया।

अध्यक्ष दिनेश बजाज ने अंतर्राष्ट्रीय मारवाड़ी सम्मेलन के नए पदाधिकारीयों उपाध्यक्ष भगवती प्रसाद सराफ,सिद्धार्थ पंसारी,महासचिव प्रदीप ढेड़िया,पद्मश्री पोद्दार,सचिव सुशील तुलस्यान, राजित भूतोडीया, कोषाध्यक्ष राजेंद्र रामपुरिया, अतुल बजाज, बोर्ड मेंबर मनीषा बजाज, इंदिरा सिंघानिया, महिला शाखा की चेयरपर्सन अरुणा बंसल से परिचय भी करवाया, कार्यक्रम का समापन राजस्थानी वेश भूषा प्रतियोगिता से हुआ।

धन्यवाद ज्ञापन महासचिव प्रदीप ढेडिया ने दिया।

समारोह में बड़ी संख्या में समाज के विशिष्ट जन उपस्थित थे जिनमें सिद्धार्थ सावनसुखा, सुधांशु सिंघानिया, कनक दुगड़, महावीर जैन, चंद्र कुमार बजाज, अशोक अग्रवाल, अनिल भरतिया, ओमप्रकाश तोदी, जितेंद्र खेतान, रामावतार जोशी,पवन जैन, बनवारीलाल चौधरी, सुरेश सराफ, मनीष सिंघानिया, अनुपम नौपानी, राजेश खेतान, संजय अग्रवाल,प्रज्ञा झुनझुनवाला, राकेश पोद्दार, आलोक झुनझुनवाला, हरि सोनी, हर्षद भयानी,अमर भरतिया, बिनोद अग्रवाल, भरत बागला, प्रमोद रूंगटा, अगाम ज्वेलर्स के मोहित बेंगानी, राजेश भरतिया, इंदर बजाज प्रमुख है। कार्यक्रम का प्रबंधन आनंद इवेंट्स के द्वारा किया गया। उक्त कार्यक्रम में उपहार भागीदारी अगाम की रही।