ट्रेन पर चढते समय पैर फिसला, यात्री की मौत

सिलीगुड़ी, 08 फरवरी। वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पर चढ़ने के दौरान गुरुवार को एक यात्री की मौत हो गई। मृतक का नाम उज्ज्वल भौमिक है। वह बागडोगरा के खुदीरामपल्ली का निवासी थे।

जीआरपी सूत्रों के अनुसार, गुरुवार  दोपहर एनजेपी स्टेशन से तय समय पर वंदे भारत एक्सप्रेस खुली। चलती ट्रेन में चढ़ने के दौरान यात्री का पैर फिसल गया और वह ट्रेन के नीचे आ गया जिससे उसकी मौत हो गई। मृतक कारोबार के सिलसिले में कोलकाता जा रहा था। घटना के बाद एनजेपी जीआरपी ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। एनजेपी जीआरपी आगे की जांच में जुट गई है।