
पश्चिम सिंहभूम, 7 जुलाई । पश्चिम सिंहभूम जिले में रविवार देर रात मोहर्रम के अवसर पर चाईबासा में परंपरागत और ऐतिहासिक जुलूस भारी बारिश के बावजूद बड़ी धूमधाम से निकाला गया।
बारिश में भी बड़ी संख्या में लोगों की भागीदारी ने उनकी आस्था और समर्पण को दर्शाया। जुलूस गरीब बस्ती, बड़कंदाज टोली आदि से निकलकर बड़ी बाजार, शहीद पार्क पहुंचा और खेल प्रदर्शन के बाद पाक कर्बला में संपन्न हुआ।
जुलूस में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ और ‘ब्रह्मोस मिसाइल’ की झांकी विशेष आकर्षण रही। ‘अल्लाह हू अकबर’ के नारों से माहौल गूंज उठा। युवाओं, बुजुर्गों और बच्चों ने पारंपरिक तासा डंका और ताजियों के साथ बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
विधि-व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासन मुस्तैद रहा। एसडीओ संदीप अनुराग टोपनो, एसडीपीओ बहामन टुटी और अंचल अधिकारी उपेंद्र कुमार स्वयं मौके पर उपस्थित रहे। चाईबासा पुलिस बल चप्पे-चप्पे पर तैनात था, जिससे किसी भी अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली।
सेंट्रल मोहर्रम कमेटी ने संदेश दिया कि मोहर्रम त्याग, इंसानियत और भाईचारे की मिसाल है। नगरवासियों ने भी प्रशासन की व्यवस्था की सराहना की। शांतिपूर्ण आयोजन ने एक बार फिर चाईबासा को गंगा-जमुनी तहजीब की मिसाल बना दिया।