कोलकाता, 8 दिसंबर। बंगाल की खाड़ी में उठे चक्रवात मिचौंग के प्रभाव से पश्चिम बंगाल में पिछले छह दिनों तक लगातार हो रही बारिश के बाद आखिरकार तापमान में गिरावट आनी शुरू हो गई है। इसकी वजह से एक बार फिर ठंड बढ़ गई है।

मौसम विभाग की ओर से शुक्रवार को जारी बयान में बताया गया है की राजधानी कोलकाता में पिछले 24 घंटे के दौरान 30.4 मिलीमीटर बारिश रिकार्ड की गई है।

इधर अधिकतम तापमान सामान्य से चार डिग्री नीचे गिरकर 21.01 डिग्री सेल्सियस पर जा पहुंचा है। हालांकि अभी भी न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री अधिक 19.4 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया है।

कोलकाता के अलावा हावड़ा, हुगली, उत्तर और दक्षिण 24 परगना, पूर्व और पश्चिम मेदिनीपुर और बर्धमान में भी बारिश हुई है जिसकी वजह से ठंड बढ़ी है।

राज्य के अन्य जिलों पुरुलिया, बांकुड़ा, मुर्शिदाबाद, उत्तर और दक्षिण दिनाजपुर में भी सर्दी बढ़ गई है। उत्तर बंगाल के अलीपुरद्वार, कूचबिहार, जलपाईगुड़ी, दार्जिलिंग और कलिमपोंग में हालांकि तापमान पहले से ही कम है।