
पूर्व बर्दवान, 03 जुलाई। पश्चिम बंगाल सरकार के पुस्तकालय मंत्री सिद्दीकुल्ला चौधुरी को गुरुवार सुबह पूर्व बर्दवान जिले के मंतेश्वर इलाके में काले झंडे दिखाए गए और ‘गो बैक’ के नारे लगाए गए। इस घटनाक्रम से पूरे इलाके में तनाव का माहौल बन गया। स्थिति को काबू में लाने के प्रयास में पुलिस और तृणमूल कांग्रेस के प्रदर्शनकारी कार्यकर्ताओं के बीच झड़प और धक्का-मुक्की हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार, जैसे ही मंत्री सिद्दीकुल्ला चौधुरी मंतेश्वर पहुंचे, तृणमूल कांग्रेस के कुछ स्थानीय कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने उन्हें काले झंडे दिखाए और ‘गो बैक’ के नारे लगाए। इतना ही नहीं, पार्टी के ही कुछ लोगों ने मंत्री को “धंधेबाज़ और तोलाबाज़” (स्वार्थी, धोखेबाज़ और वसूली करने वाला) तक कह डाला।
पार्टी कार्यकर्ताओं के इस रवैए से नाराज मंत्री सिद्दीकुल्ला चौधुरी ने कहा कि वह इस मामले की जानकारी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी को देंगे।
प्रदर्शनकारियों में स्थानीय पंचायत प्रधान, सदस्य, अंचल अध्यक्ष और ब्लॉक महिला अध्यक्ष भी शामिल थीं। उनका आरोप है कि सिद्दीकुल्ला चौधुरी एक “परिव्राजक विधायक” (माइग्रेटेड या बाहर से आने वाले विधायक) हैं, जो क्षेत्र के लोगों को किसी प्रकार की सेवा या सुविधा नहीं देते।
इस अप्रत्याशित विरोध ने सत्तारूढ़ दल की आंतरिक कलह को एक बार फिर उजागर कर दिया है।