
खूंटी, 1 जुलाई । खूंटी सहित आसपास के क्षेत्रों में इन दिनों मॉनसून पूरे शवाब पर है। वैसे भी आर्द्रा नक्षत्र को सबसे अधिक बारिश का माना जाता है। पिछले 15-20 दिनों से लगातार हो रही बारिश ने आम जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है। भारी बारिश के कारण खूंटी जिले के कई पुल-पुलिया और डायवर्सन टूट चुके हैं। इसके कारण लोगों को आवागमन में भारी कठिनाई हो रही है।
खेतों में पानी भर जाने से सब्जियों के साथ ही खरीफ की फसल भी बुरी तरही प्रभावित हो रही है। क्षेत्र के किसान कहते हैं कि मानसून की पहली बारिश जहां किसानों के लिए खुशियां लेकर आई थी, वहीं अब लगातार हो रही अतिवृष्टि ने उनकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया है।
खेतों में पानी भरने और फसलों के सड़ने से किसानों को भारी नुकसान हो रहा है। कर्रा प्रखंड के प्रगतिशील किसान दिलीप शर्मा कहते हैं कि बारिश अब परेशानी का कारण बन गई है। उन्होंने कहा कि चाहे ऊपर का टांड खेत हो या निचला दोन, सभी जगह सब्जियों की फसलें बर्बाद हो गई हैं।
धान की बिचड़ा डालने के लिए जो बीज खेतों में डाले जा रहे हैं, वह भी पानी में बह जा रहे हैं। तोरपा के सिान पंचम साहू और राजू साहू बहते हैं कि खेतों में सब्जियां सड़ रही हैं। बारिश थमने का नाम ही नहीं ले रही, खेतों में अब काम करना भी मुश्किल हो गया है। इस समस्या को लेकर उन्होंने चिंता जताई। ग्रामीणों ने भी कहा कि अतिवृष्टि के कारण धान की बुआई तक नहीं हो पा रही है। खेतों में लगातार पानी भरे रहने से बीज डालना या जुताई करना असंभव हो गया है। केवल खेती ही नहीं, मवेशी भी इस मौसम की मार से अछूते नहीं हैं। ग्रामीणों ने कहा कि लगातार गीले वातावरण और कीचड़ के कारण मवेशियों में बीमारी फैल रही है, जिससे पशुपालकों की चिंता भी बढ़ गई है।
कीचड़ और गंदगी ने बढ़ाई परेशानी
लगातार और जोरदार बारिश के कारण अधिकांश सड़कों पर कीचड़ और गंदगी की वजह से लोगों का घरों से निकलना मुश्किल गया है।
नालियों का पानी सड़कों पर बहने लगी है और घरों में भी गंदा पानी घुसने लगा है। खूंटी जिले में करीब छह से अधिक पुल-पुलिया और डायवसन बारिश की भेंट चढ़ चुके हैं। इसके कारण वाहनों के आवागमन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। खूंटी-सिमडेगा रोड पर बाबा आम्रेश्वरधाम के पहले बनई नदी पुल, डोड़मा सिसई-डोडमा रोड पर छाता नदी पर बना डायवर्सन, लोधमा के पास कुलहुटू पुल और मुरहू रोड पर भी कई पुलिया क्षतिग्रस्त हो गई हैं। इसके कारण आम लोग काफी परेशाान है। बाबा आम्रेश्वर धाम प्रबंध समिति के महामंत्री मनोज कुमार कहते हैं कि बनई नदी पर डायवर्सन का निर्माण शीघ्र नहीं किया गया, तो सावन महीने में जलाभिषेक के लिए आंगराबारी आनेवाले बाबा के भक्तों को भारी परेशानी होगी।