अलीपुरद्वार, 05 दिसंबर। जिले के कालचीनी ब्लॉक के बंद दलसिंगपाड़ा चाय बागान और मदारीहाट ब्लॉक के बंद पड़े डालमोर और रामझोड़ा चाय बागान को लेकर बुधवार को सिलीगुड़ी श्रमिक भवन में त्रिपक्षीय बैठक होने जा रही है। दरअसल, मुख्यमंत्री नौ दिसंबर को अलीपुरद्वार दौरे पर आ रही है। मुख्यमंत्री के उत्तर बंगाल दौरे से पहले तीनों बंद चाय बागानों को लेकर त्रिपक्षीय बैठक हो रही है।

इससे पहले बंद चाय बागानों पर तीन त्रिपक्षीय बैठक हो चुकी है, किंतु बैठक विफल रही। कल फिर त्रिपक्षीय बैठक होने जा रही है। इन तीनों चाय बागानों के करीब तीन हजार श्रमिक परिवार इस बैठक का इंतजार कर रहे है।

भाजपा चाय बागान संगठन बीटीडब्ल्यूयू के दलसिंगपाड़ा चाय बागान के अध्यक्ष राम तेली ने कहा कि बंद चाय बागानों को लेकर कल सिलीगुड़ी श्रमिक भवन में त्रिपक्षीय बैठक होने जा रही है। हमें उम्मीद है कि कल की बैठक में बागान खोलने पर फैसला लिया जाएगा।

वहीं, तृणमूल चाय बागान श्रमिक यूनियन दलसिंगपाड़ा चाय बागान के सचिव साजू ने कहा कि श्रमिकों की सभी मांगों को पूरा करते हुए बागान को खोला जाना चाहिए।