test एक पेड़ मां के नाम के तहत जेपी नड्डा ने लगाया पौधा – OnkarSamachar

नई दिल्ली, 5 जून । एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने निर्माण भवन में गुरुवार को पौधारोपण किया। पौधारोपण के बाद एक्स पोस्ट में नड्डा ने कहा कि आज विश्व पर्यावरण दिवस पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा शुरू की गई एक पेड़ मां के नाम पहल के तहत मां प्रकृति के प्रति कृतज्ञता के भाव से निर्माण भवन में एक पौधा लगाया।

इस अवसर पर नड्डा ने सभी को इस अभियान में शामिल होने और हरित भविष्य की दिशा में सार्थक कदम उठाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि ‘एक राष्ट्र एक मिशन: प्लास्टिक प्रदूषण समाप्त करें’ के आह्वान के साथ, हम सभी प्लास्टिक कचरे को कम करने और आने वाली पीढ़ियों के लिए अपने पर्यावरण की रक्षा करने का संकल्प लें।

———–