बीरभूम, 19 मई । जिले के राजनगर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष बुद्धदेव दास पर यात्री बस की छत पर बोरियों में छिपाकर कोयले की तस्करी का आरोप लगा है। सोमवार सुबह उसे चंद्रपुर थाने की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। घटना बीरभूम के सिउड़ी इलाके की है। बस चालक बुद्धदेव दास राजनगर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष हैं। उसके 7 कंडक्टर को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है।

मिली जानकारी के अनुसार, सोमवार सुबह करीब साढ़े छह बजे एक यात्री बस झारखंड के सीमावर्ती क्षेत्र राजनगर से सिउड़ी जा रही थी। मिली सूचना के आधार पर चंद्रपुर पुलिस थाना इलाके में बस की तलाशी ली तो बस की छत पर 30 बोरियों में कोयला मिला। इसके बाद बस चालक और कंडक्टर से पूछताछ की गई। उस कोयले के कोई वैध दस्तावेज नहीं मिले तो उसे जब्त कर लिया गया। इसके बाद यात्रियों को बस से उतारकर बस चंद्रपुर पुलिस थाने ले जाया गया। उस बस का मालिक तृणमूल श्रमिक संगठन का राजनगर अध्यक्ष माणिक सेन है।

प्रवर्तन विभाग के डीएसपी स्वप्न चक्रवर्ती ने बताया कि राजनगर की बसों की छत पर झारखंड से चोरी का कोयला नियमित रूप से सिउड़ी या सैंथिया ले जाया जाता है। आज सुबह बस की छत से 30 बोरी कोयला बरामद किया गया। बस चालक और कंडक्टर कोयला ले जाने के कोई वैध दस्तावेज नहीं दिखा सके। उन्हें चंद्रपुर थाने की पुलिस ने मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। घटना की जांच चल रही है।